बीजिंग: बढ़ती जनसंख्या के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम अब आम बात हो गई है और ट्रैफिक जाम में फंसे व्यक्ति का हाल तो आप समझ ही सकते है । अक्सर देखने को मिलता है ट्रैफिक जाम में फंसे लोग इसका गुस्सा दूसरे व्यक्ति पर निकालने लगते है । लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलेशन वाले देश चीन ने इस मुश्किल से बाहर निकलने का हल निकाल लिया है ।
दरअसल चीन के इंजीनियर्स ने नई एलिवेटेड बस का डिजाइन अंडरपास की तरह तैयार किया गया है जो जाम में फंसे बिना गाड़ियों के ऊपर से गुजर जाएगी । बस का ये मॉडल रोड पर बने फिक्स ट्रैक पर ही चलेगा । इस एलिवेटेड बस में 1,200 पैसेंजर्स बैठ सकेंगे । ऊधर इंजीनियर्स का मानना है कि एेसी बस के चलने से सड़क पर रास्ता भी बचेगा और ट्रैफिक जाम की परेशानी से भी राहत मिलेगी । बाकी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ये सबसे सस्ता रहेगा। बताया जा रहा है कि इस साल के आखिर तक इन बसों की शुरुआत हो जाएगी ।