
लंदन: ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स को अगले महीने स्पाइक गाइज च्वाइस अवार्ड्स में वूमन ऑफ डेकेड घोषित किया जाएगा। फिमेल फस्र्ट की खबर है कि लॉसएंजिल्स के कुलवर सिटी में ‘प्रेटी वूमन’ की 48 वर्षीय स्टार 10 वार्षिक समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण करेंगी। पहले इस पुरस्कार शो में एक साल पर आधारित विजेताओं का समानित किया जा चुका है लेकिन उसके 10 वें संस्करण में स्पाइक गाइज च्वाइस अपने दायरे का विस्तार कर रहा है और अब यह पूरे दशक पर केंद्रित है। इस समारोह में जो अन्य हस्तियां पुरस्कार ग्रहण करेंगी उनमें ‘पिच परफेक्ट’ के एन्ना केंड्रिक, बेन एफलेक और मैट डेमन शामिल हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website