Wednesday , January 15 2025 3:52 PM
Home / Sports / सिर्फ 152 रन और… स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट कोहली, सचिन समेत तीन ही भारतीय इसमें

सिर्फ 152 रन और… स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट कोहली, सचिन समेत तीन ही भारतीय इसमें


विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर अपनी धाक जमाने मैदान पर उतरेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। विराट कोहली इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का कोई भी मुकाबला नहीं खेला था।
विराट कोहली के टेस्ट में 8848 रन – टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 8848 रन हैं। विराट के पास इस फॉर्मेट में 9000 रन पूरे करने का मौका है। 2011 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अभी तक 113 टेस्ट की 191 पारियों में पूर्व भारतीय कप्तान ने 49.15 की औसत से 8848 रन बनाए हैं। विराट के नाम 29 शतक के साथ ही 30 अर्धशतक हैं। टेस्ट में उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 254 रनों की रही है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई थी।
सिर्फ तीन भारतीय के नाम 9000 रन – टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 9000 से ज्यादा रन सिर्फ तीन ही बल्लेबाजों ने बनाए हैं। सबसे पहले यह कारनामा महान सुनील गावस्कर ने 1985 में किया था। वह टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के भी पहले बल्लेबाज थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 2004 में अपने 9000 टेस्ट रन पूरे किए। फिर 2006 में राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में जुड़ा। उसके बाद से कोई भी भारतीय बल्लेबाज यहां तक नहीं पहुंच पाया है। वीवीएस लक्ष्मण के 8781 तो वीरेंद्र सहवाग के 8503 रन हैं।
सबसे धीमे हो सकते हैं विराट – राहुल द्रविड़ ने 176 पारियों में 9000 रन पूरे कर लिए थे। सचिन तेंदुलकर ने उनसे तीन ज्यादा पारियां ली थीं। सुनील गावस्कर की बात करें तो उन्होंने 192 पारी में 9000 टेस्ट रन पूरे किए। विराट कोहली की बात करें तो वह 191 पारी खेल चुके हैं। चेन्नई टेस्ट में भारत की पहली पारी में वह 152 रन नहीं बना पाते हैं तो 9000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले सबसे धीमे भारतीय बल्लेबाज होंगे।