Monday , August 4 2025 6:53 AM
Home / Entertainment / जस्टिन बीबर के बाद अब नंबर है एड शीरन का, मुंबई के जी ओ गार्डन में होगा शो

जस्टिन बीबर के बाद अब नंबर है एड शीरन का, मुंबई के जी ओ गार्डन में होगा शो


मुंबईः ग्रैमी पुरस्कार विजेता ब्रिटिश गायक एड शीरन का गाना शेप ऑफ यू तो आपने सुना ही होगा। इनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि भारत में होने वाले इनके कॉन्सर्ट के टिकट 48 मिनट में हाथों हाथ बिक गए।
एक वेबसाइट के हवाले से कहा गया है कि 2017- एड शीरन लाइव इन मुंबई के तमाम टिकट महज 48 मिनट में बिके हैं। सबसे पहले डायमंड कैटिगरी के टिकट बिके और इसके बाद गोल्ड और सिल्वर कैटिगरी के टिकट बिक गए।

बता दें ये कंसर्ट एड शीरन अपनी तीसरी स्टूडियो एलबम के लिए कर रहे हैं और एशिया में टूर के दौरान मुंबई में भी शो करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह अपने हिट सॉन्ग्स यहां 19 नवंबर को परफॉर्म करने वाले हैं।
डीएनए ने बुकमायशो के लाइव इवेंट्स हेड कुणाल खंबाती के हवाले से लिखा है- एड शीरन के कंसर्ट को मिला रिस्पॉन्स वाकई हैरान कर देने वाला है। हालांकि हमें उम्मीद भी थी कि शीरन के फैन्स की ओर से इस कंसर्ट का इंतजार बेसब्री से हो रहा है।

टिकटों की कीमत 3 स्लैब्स में बांटी गई है। सिलवर, गोल्ड और डायमंड कैटेगरी की 4750, 8000, 12000 कीमत रखी गई है। ये दूसरी बार होगा कि एड भारत में कॉंसर्ट करेंगे।