
फेमस सिंगर जस्टिन बीबर पर्सनल लाइफ के कारण ज्यादा चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी वाइफ हैली बीबर को इंस्टाग्राम पर ‘गलती’ से अनफॉलो कर दिया था। अब उन्होंने करीब 25 जानी-मानी हस्तियों को इंस्टा से अनफॉलो कर दिया है। इस लिस्ट में सेलेना गोमेज के मंगेतर भी शामिल हैं।
कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर ने कुछ दिनों पहले अपनी वाइफ हैली बीबर को इंस्टाग्राम पर गलती से अनफॉलो कर दिया था। उन्होंने बाद में क्लियर किया था कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था, बल्कि ‘किसी ने मेरे अकाउंट पर जाकर मेरी वाइफ को अनफॉलो कर दिया’। अब वो फिर से हैली को इंस्टा पर फॉलो कर रहे हैं। इस बीच लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज के मंगेतर बेनी ब्लैंको सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों को अनफॉलो करके फिर से लोगों को चौंका दिया है।
न्यूज बाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार, Justin Bieber ने इंस्टाग्राम पर लगभग 25 अकाउंट्स को डिस्कनेक्ट कर दिया है। इनमें उनके पूर्व सहयोगी बेनी ब्लैंको भी शामिल हैं, जिनके साथ उन्होंने ‘एनी मीनी’ और ‘लव योरसेल्फ’ सहित कई हिट गाने गाए हैं। ‘द वीकेंड’ जो कभी सेलेना को डेट करते थे, जस्टिन ने कनाडाई रैपर ड्रेक को भी अनफॉलो कर दिया है, जिनके साथ उन्होंने पहले काम किया है।
अनफॉलो की लिस्ट है लंबी – जस्टिन बीबर ने अपने एक्स मेंटॉर और म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज शॉन ‘डिडी’ कॉम्ब्स को भी अपने इंस्टाग्राम की फॉलोइंग लिस्ट से हटा दिया है। दोनों कभी दोस्त थे और कई प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुके हैं। इनके अलावा जस्टिन ने वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस, एसबी प्रोजेक्ट्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर डिप्लो को भी अनफॉलो कर दिया है। उन्होंने पिछले महीने पूर्व मैनेजर को अनफॉलो करने के बाद स्कूटर ब्रौन की एंटरटेनमेंट और मीडिया कंपनी से भी नाता तोड़ लिया।
Home / Entertainment / जस्टिन बीबर ने Ex सेलेना गोमेज के मंगेतर को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, लिस्ट है लंबी, बीवी को भी हटाया था
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website