Thursday , January 29 2026 12:45 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘तान्‍हाजी’ के लिए काजोल ने ऐसे दिया था फर्स्‍ट लुक टेस्‍ट, ऐक्‍ट्रेस ने शेयर की तस्‍वीर

‘तान्‍हाजी’ के लिए काजोल ने ऐसे दिया था फर्स्‍ट लुक टेस्‍ट, ऐक्‍ट्रेस ने शेयर की तस्‍वीर


काजोल हाल ही में अजय देवगन स्‍टारर ‘तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में नजर आई थीं। वह फिल्‍म में तान्‍हाजी की पत्‍नी सावित्रीबाई मालुसरे के मराठी किरदार में दिखी थीं।

जहां लोगों को काजोल का सिंपल अवतार बेहद पसंद आया, वहीं ऐक्‍ट्रेस ने रविवार को इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक झलक शेयर की। यह उनके फिल्‍म के कैरक्‍टर के फर्स्‍ट लुक टेस्‍ट की तस्‍वीर है। इस मोनोक्रोम पिक्‍चर में वह कैंडिड मूड में दिख रही हैं।

काजोल के साथ वर्क एक्‍सपीरियंस
वहीं, ‘तान्‍हाजी’ में काजोल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा था, ‘मुझे नहीं मालूम है क्‍या फीलिंग है क्‍योंकि मुझे लगा कि हम फिल्‍म सेट पर नहीं बल्कि घर पर ही थे। हम एक-दूसरे के साथ सबके सामने ऐसा व्‍यवहार करते थे, जैसा घर पर करते हैं। ऐसे में मैं अंतर नहीं कर पाऊंगा।’