
मुंबईः बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपना नया स्टोर मुंबई के जुहू में खोला है। गौरी खान डिजाइन्स के इस नए स्टोर में आए दिन कोई ना कोई सेलेब पहुंच रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को शाहरुख खान की करीबी दोस्त और कई फिल्मों में उनके साथ काम कर चुकीं काजोल भी गौरी के स्टोर में पहुंची। इसकी जानकारी काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ दी। दरअसल, काजोल ने गौरी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, इस खूबसूरत जगह पर कॉफी भी जादू कर देती है।
बता दें गौरी खान बॉलिवुड इंडस्ट्री में एक फेमस इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होंने कई बॉलिवुड हस्तियों के घर को अपनी क्रिएटिविटी से संवारा है। फिर चाहे वह युवा दिलों की धड़कन वरुण धवन हों या रणबीर कपूर या फिर करण जौहर के बच्चों का कमरा, गौरी ने पूरी तन्मयता से उसे सजाया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website