
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना रनौत का कहना है कि उनकी पहली निर्देशित फिल्म कॉमेडी होगी। कंगना निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी कर रहीं हैं। कंगना रनौत ने अपने डायरेक्शन को लेकर प्लान्स साफ कर दिए हैं। कंगना का कहना है कि वह जल्द ही डायरेक्शन करेंगी और उनकी पहली फिल्म निर्देशित फिल्म कॉमेडी ही होगी।
कंगना के इस बयान से साफ हो गया है कि बॉलीवुड की यह क्वीन अब डायरेक्शन में भी हाथ आजमाने की तैयारी कर रही है। कंगना वाराणसी में अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ के पोस्टर के लांच और फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा के मौके पर आईं थीं।
कंगना ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अपने अगले चरण में जाना चाहती हूं, जिसका मतलब है कि मैं अपने करियर में खुद को फिल्म निर्देशक के तौर पर स्थापित करने पर ध्यान दूंगी और यदि मैं अभिनय करती हूं तो मैं अपनी फिल्मों में भी अभिनय करूंगी।’
उन्होंने कहा, ‘मणिकर्णिका के बाद मैं अपनी फिल्म का निर्देशन करूंगी।’ फिल्म की शैली के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि यह कॉमेडी फिल्म होगी। कंगना फिल्म ‘सिमरन’ के साथ बतौर लेखिका भी शुरुआत करने जा रही हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website