
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खियो में बनी हुई हैं। दरअसल साल 2017 में कंगना ने अनाउंस किया था कि वह जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस खोलेंगी। स्टूडियो बनाने के लिए उन्होंने बांद्रा के पाली हिल इलाके में जमीन भी खरीद ली थी। लेकिन किन्हीं वजहों से प्रॉडक्शन हाउस खोलने का प्लान कुछ वक्त के लिए रुक गया। लेकिन अब अगले साल जनवरी तक कंगना का प्रॉडक्शन स्टूडियो बनकर तैयार हो जाएगा।
कंगना ने प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ रखा है।
हालांकि कंगना अपने प्रॉडक्शन की फिल्मों में खुद एक्टिंग नहीं करेंगी बल्कि अन्य टैलंटेड लोगों को मौका देंगी। कंगना ने बताया कि उनके पास फिल्ममेकर्स नई-नई स्क्रिप्ट लेकर आ रहे हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि वह उनमें एक्टिंग करें।
कंगना का मानना है कि नए टैलंट को एक ऐसे प्लैटफॉर्म की जरूरत है जहां वे अपनी ऐक्टिंग की प्रतिभा को दिखा सकें। कंगना ने कहा,‘‘मैं जो भी फिल्में प्रोड्यूस करूंगी उनमें एक्टिंग नहीं करुंगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website