Thursday , January 29 2026 6:38 PM
Home / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत ने बताया, नाइट शिफ्ट की शूटिंग में किस चीज से लगता है डर

कंगना रनौत ने बताया, नाइट शिफ्ट की शूटिंग में किस चीज से लगता है डर


अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनौत ने हाल में सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि नाइट शिफ्ट में शूटिंग करने पर उन्हें कई चीजों से डर लगता है। जानें, क्या बोली हैं कंगना।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। कंगना सोशल मीडिया परर काफी ऐक्टिव रहती हैं और बिना किसी डर के अपने विचार फैन्स के साथ शेयर करती हैं। वैसे कंगना ज्यादातर फिल्मों, राजनीति और समाज के बारे में अपने विचार रखती हैं, लेकिन इस बार कंगना ने सोशल मीडिया पर बताया है कि एक ऐक्टर के तौर पर उन्हें किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है।
कंगना ने ट्विटर पर अपने एक हालिया ट्वीट में लिखा, ‘नेपोटिजमम और मूवी माफिया के बीच एक ऐक्टर होने के तौर पर सबसे भयानक चीज नाइट शिफ्ट में काम करना है। जब सूरज उग रहा होता है तब आप सोते हैं, आपका बॉडी क्लॉक और फूड साइकल बिगड़ जाता है। पहली कुछ रातों मुझे भूख नहीं लगती और खुद को भटका हुआ महसूस करती हूं। मेरी बॉडी को इसकी आदत पड़ने का इंतजार कर रही हूं, ट्विटर पर क्या समाचार है?’
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की अगली फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज होगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा कंगना की फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग भी इसी साल शुरू होगी जिसमें वह भारतीय वायु सेना की पायलट का किरदार निभा रही हैं।