
‘धुरंधर’ फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने आदित्य धर की फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने आदित्य की बीवी यामी गौतम को भी बधाई दी है। जानिए उन्होंने क्या कहा है। पढ़ें रिपोर्ट।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ फिल्म की जमकर तारीफ की है। वो डायरेक्टर आदित्य धर की सराहना करते नहीं थक रही हैं। उनका कहना है कि असली धुरंधर खुद फिल्ममेकर हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि इन पाकिस्तानी आतंकवादियों की खूब कंबल कुटाई करो।
कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने धुरंधर देखी और मुझे बहुत मजा आया (तालियां)। इस आर्ट ऐर मास्टरपीस के क्राफ्ट से मैं बहुत प्रेरित हुई हूं, लेकिन फिल्ममेकर के इरादे के लिए मेरे मन में बहुत तारीफ है।’
‘PAK आतंकियों की कंबल कुटाई करो’ – कंगना ने आगे कहा, ‘प्रिय आदित्य धर जी, बॉर्डर पर हमारे रक्षा बल, सरकार में हमारे मोदी जी और बॉलीवुड सिनेमा में आप, खूब कंबल कुटाई करो इन पाकिस्तानी आतंकवादियों की, मजा आ गया, पूरे रास्ते सीटियां और तालियां बजाई गईं।’ कंगना ने आखिरी में सभी को शानदार काम की बधाई दी, लेकिन कहा, ‘इस शो के धुरंधर खुद फिल्म मेकर हैं। यामी गौतम को बधाई।’
Home / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत ने ‘धुरंधर’ की तारीफ के पढ़े कसीदे, आदित्य धर से कहा- खूब कंबल कुटाई करो इन आतंकियों की
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website