
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से जीतने के बाद कंगना रनौत चर्चा में बनी हुई हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि राजनीति के कारण उनका फिल्मी करियर डांवाडोल हो रहा है। उनके काम पर असर पड़ रहा है। बिजी शेड्यूल होने के कारण वो अपने फिल्मी कमिटमेंट्स पूरे नहीं कर पा रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पॉलिटिशियन भी हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से जीतने के बाद वो काफी व्यस्त हो गई हैं। वो इतना ज्यादा बिजी हैं कि अपने फिल्मी काम को समय नहीं दे पा रही हैं। अब उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि सांसद होना बहुत ही डिमांड वाला काम है। इस कारण उन्हें दोहरी भूमिका निभाने में परेशानी हो रही है।
कंगना रनौत ने वैरायटी को दिए इंटरव्यू में अपनी दोहरी भूमिकाओं में आने वाली मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘एक सांसद होना बहुत ही मांग वाला काम है। खासकर मेरे निर्वाचन क्षेत्र में। हमारे यहां बाढ़ आई है। इसलिए मैं हर जगह मौजूद हूं। मुझे हिमाचल जाना है और ये देखना है कि चीजें ठीक हो रही हैं या नहीं।’
राजनीतिक करियर का काम पर पड़ रहा है असर! – बाढ़ से हुई तबाही ने Kangana Ranaut के पहले से ही बिजी शेड्यूल को और भी व्यस्त बना दिया है। एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में अपने कमिटमेंट्स के साथ-साथ एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाना पड़ रहा है। उनके राजनीतिक करियर का उनके फिल्मी काम पर असर साफ दिखाई देता है। उन्होंने खुद भी माना है कि उनके प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ रहा है।
Home / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत के राजनीति में उतरने के बाद एक्टिंग करियर पर पड़ा असर! बोलीं- सांसद होना बहुत ही डिमांड वाला काम है
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website