अपनी बेबाकी के लिए मशहूर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड ऐक्ट्रेस बताया था। इसके बाद तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत को जवाब दिया था। इसके बाद ऋचा चड्ढा, वीर दास, स्वरा भास्कर, सोनाक्षी सिन्हा और श्रुति सेठ सहित कई सिलेब्स तापसी पन्नू के सपॉर्ट में आए।
वहीं, एक बार फिर कंगना रनौत की टीम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए तापसी पन्नू पर हमला किया। इसके साथ ही नेपोटिजम डिबेट पर सवाल उठाया है। कंगना और तापसी के बीच छिड़ी जंग को देखकर लग रहा है कि यह जल्दी खत्म नहीं होने वाली है।
कंगना रनौत की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कंगना ने अपने इंटरव्यू में ही ये भविष्यवाणी कर ली थी कि गिद्ध उनके खून के पीछे लग जाएंगे। लालची लिबरल्स ऊपर प्राइस टैग लगा होता है। ये संघर्ष करने वली बी ग्रेड ऐक्टर्स एक अकेली महिला के खिलाफ है जो माफिया के खिलाफ आवाज उठा रही है।’
कंगना रनौत की टीम ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिशन मंगल या बदला पुरूष प्रधान फिल्में हैं। तापसी पन्नू ने अपनी पूरी लाइफ में एक भी सोलो हिट नहीं दी है। कनिका ढिल्लों और पूरे लेफ्ट इकोसिस्टम ने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या को कवर करने की कोशिश कर रहा है जिसने नेपोटिजम और बुलिंग की शिकायत की। आप सभी के लिए शर्म की बात है कि किसी ने उसका बचाव नहीं किया लेकिन अब उसकी हत्यारों का बचाव कर रहे हैं।’
हाल ही में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी, कंगना रनौत के समर्थन में आए और कानूनी सहायता की पेशकस की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कंगना रनौत के ऑफिस ने ईशकरण से संपर्क किया। ईशकरण और मैं जल्द ही मिलकर चर्चा करेंगे कि कैसे कंगना को उनके कानूनी अधिकारों में मदद करें और मुंबई पुलिस के साथ कब मीटिंग की जाए। मुझे बताया गया है कि वह हिंदी सिनेमा की टॉप तीन स्टार्स में से एक हैं लेकिन हिम्मत के मामले में वह सबसे अव्वल हैं।’
Home / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत की टीम का तापसी पन्नू पर हमला, कहा- उन्होंने अपनी पूरी लाइफ में एक भी सोलो हिट नहीं दी