
मुंबईः अभिनेता रणबीर कपूर का संजय दत्त की बोयापिक में नजर आने वाला रूप इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है और अब कंगना रनौत के फैन्स के लिए भी सोशल मीडिया पर एक अच्छी खबर है। कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कंगना के फैन्स भी उन्हें पर्दे पर रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाते देखना चाहते हैं। लेकिन इससे पहले ही कंगना का रानी लक्ष्मीबाई लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कंगना रनौत इस फिल्म के लिए जून के पहले हफ्ते से शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
इस फिल्म में हमे एक्ट्रैस कंगना के फैन्स भी कंगना को रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में देखेंगे। परन्तु इससे पहले ही कंगना का रानी लक्ष्मीबाई लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हालांकि कंगना का यह फोटो असली नहीं है बल्कि उनका एक कॉन्सेप्ट स्कैच है, जिसमें वह झांसी की रानी बनी नजर आ रही हैं। कंगना रनौत इस फिल्म के लिए जून के पहले हफ्ते से शूटिंग शुरू करने वाली हैं। अपनी इस फिल्म के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत काफी जबरदस्त मेहनत कर रही है तथा फिल्म के निर्माण में वह कोई कमी पेशी नहीं छोड़ना चाहती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website