
जेल में बंद कन्नड़ स्टार दर्शन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर घर का खाना और कपड़े मांगे हैं। दर्शन ने दायर याचिका में कहा कि उन्हें फूड पॉइजनिंग के साथ-साथ डायरिया भी हो गया है। रेणुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस को दर्शन और पवित्रा के खिलाफ 200 से अधिक सबूत मिले हैं।
फैन रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में जेल में बंद कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन ने जेल में अपने लिए घर का खाना, कपड़े, बिस्तर और कुछ किताबें मांगी हैं। इस संबंध में उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है, जिसमें तर्क दिया है कि जेल का खाना खाकर उनका वजन काफी गिर गया है। मालूम हो कि दर्शन 11 जून से जेल में बंद हैं और 18 जुलाई तक कस्टडी में रहेंगे। उन पर 33 साल के फैन रेणुकास्वामी की हत्या का आरोप है।
Darshan Thoogudeepa ने याचिका में मांग की है कि उन्हें जेल में घर का खाना खाने की इजाजत दी जाए। उन्हें जेल का खाना न तो पच रहा है और ना ही खाया जा रहा है। इस वजह से उन्हें फूड पॉइजनिंग और डायरिया भी हो गया था।
Home / Entertainment / Bollywood / कन्नड़ एक्टर दर्शन ने जेल में मांगा घर का खाना और बिस्तर, याचिका में कहा- वजन गिर गया, फूड पॉइजनिंग हो गई
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website