Wednesday , October 16 2024 12:30 PM
Home / Entertainment / कान्ये वेस्ट पूर्व पत्नियों बियांका और किम कार्दशियन की करा रहे थे जासूसी! मुकदमा दायर हुआ तो जासूस को कहा झूठा

कान्ये वेस्ट पूर्व पत्नियों बियांका और किम कार्दशियन की करा रहे थे जासूसी! मुकदमा दायर हुआ तो जासूस को कहा झूठा


फेमस रैपर कान्ये वेस्ट फिर से एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके एक कर्मचारी ने ही उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उसने आरोप लगाया है कि कान्ये वेस्ट अपनी दोनों पूर्व पत्नियों बियांका सेन्सोरी और किम कार्दशियन की जासूसी करवाते थे और उन्हें समय पर इसके पैसे भी नहीं मिले।
रैपर कान्ये वेस्ट एक बार फिर कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। अब वह अपने एक पूर्व कर्मचारी के मुकदमे से जूझ रहे हैं, जिसका दावा है कि उन्होंने अपनी शादी से पहले पत्नियों बियांका सेन्सोरी और किम कार्दशियन की जासूसी करने के लिए उसे फिक्सर के रूप में काम पर रखा था। कर्मचारी ने बताया है कि सेंसोरी को उसकी जानकारी के बिना विदेश में भी ट्रैक करने के आदेश दिए गए थे। कान्ये वेस्ट ने तुरंत इन आरोपों को ‘काल्पनिक और झूठा’ कहकर खारिज कर दिया और कहा कि मुकदमे का उद्देश्य उनके लिए दिक्कतें पैदा करना है और कुछ नहीं।
शुक्रवार को ‘पेज सिक्स’ के साथ बातचीत में, कान्ये वेस्ट के मैनेजर मिलो यियानोपोलोस ने इस मुकदमे का जवाब दिया, जिसकी पहचान केवल जॉन डो के रूप में की गई है। डो का दावा है कि उसे कान्ये वेस्ट द्वारा काम पर रखा गया था। लेकिन यियानोपोलोस ने कहा, ‘उनकी शिकायत में कई बातें केवल काल्पनिक और झूठी हैं। यह मुकदमा कथित तौर पर शर्मिंदगी पैदा करने और शादी में कथित समस्याओं को दिखाने के लिए बनाया गया है।’
रैपर के खिलाफ मुकदमा दायर – डो ने रैपर के खिलाफ कई मामलों को लेकर मुकदमा दायर किया है। उनका दावा है कि उनके आदेशों को पूरा करने के लिए पूरे समय काम करने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किया गया था, जिसमें उनकी पूर्व पत्नी के परिवार कार्दशियन की जासूसी करना भी शामिल था।
पहले भी दायर हुए हैं मुकदमे – हालिया कानूनी परेशानी कान्ये वेस्ट की मुकदमों की बढ़ती लिस्ट में जुड़ गई है। डो के वकील, रॉन ज़ांब्रानो ने ‘पेज सिक्स’ से कहा कि उनके मुवक्किल को वेस्ट के इस व्यवहार के कारण अपनी सुरक्षा का डर है। यह न केवल अवैध है बल्कि परेशान करने वाला भी है।
कान्ये वेस्ट खुद जिम्मेदार – कान्ये वेस्ट के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मिलो यियानोपोलोस ने पहले भी कई बार आरोप लगाया था कि थॉमस कोनेली नाम के एक डेंटिस्ट ने वेस्ट को नाइट्रस ऑक्साइड दी थी। जबकि कोनेली के मैनेजर ने इन दावों का खंडन किया। ज़ांब्रानो ने ये भी कहा कि वेस्ट अपने बढ़ते कानूनी संकटों के लिए पूरी तरह खुद ही जिम्मेदार हैं।