Friday , December 13 2024 12:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कपिल शर्मा के शो में नानी ने सनी देओल के साथ मनाया अपना जन्मदिन

कपिल शर्मा के शो में नानी ने सनी देओल के साथ मनाया अपना जन्मदिन

6
कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दर्शकों को वह सब देखने को मिलता है जो शायद ही मुमकिन हो। जैसे करण जौहर की शादी, रिंकू भाभी की मस्ती और नानी का सेलैब्स के लिए प्यार। आपको बता दें कि हाल ही में सेट पर नानी का यानी की अली असगर का जन्मदिन मनाया गया। अली की जन्मदिन के अवसर सेट पर उनके पसंदीदा एक्टर सनी देओल भी मौजूद थे। अली असगर ने नानी के गेटअप में ही केक काटा और सनी देओल ने उनके चेहरे पर केक लगा दिया। अली ने बताया,” मैं सनी देओल का बहुत बड़ा फैन हूं। इंडस्ट्री में कुछ ही एक्टर्स हैं, जो सनी पाजी की तरह क्लासी, रॉयल और डिग्निफाइंड हैं। कॉलेज के दिनों में मैंने सनी की सभी फिल्में देखीं। फिर चाहे वह अर्जुन हो, डकैत हो या फिर बेताब हो। वह बहुत अच्छे एक्टर हैं और एक अच्छे इंसान भी।” बता दें, सनी देओल कपिल के शो में अपने भाई बॉबी देओल और श्रेयश तलपड़े के साथ अपनी फिल्म पोस्टर बॉयज को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस फिल्म से श्रेयश डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। अली असगर का जन्मदिन 7 दिसंबर को था। लेकिन इनके जन्मदिन की कुछ तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।