
कॉमेडियन कपिल शर्मा कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहें हैं। कॉमेडी से अपना करियर शुरू करने से लेकर एक्टिंग और सिंगिंग का ये सफर बेहत खूबसूरत रहा और अब इसी के चलते कपिल जल्द ही अमेरिका टूर पर निकलने वाले हैं। जी हां, कपिल ने इंस्टोग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि वे 8 जुलाई से US टूर पर जा रहे हैं। अब ये तो बेहद खुशी की बात है, लेकिन कपिल को शो के दर्शक काफी मायूस है।
पिछले साल वीजा में कुछ दिक्कतों की वजह से कपिल और उनकी टीम अमेरिका में परफॉर्म नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो गई है और वो जुलाई महीने में टीम के साथ यूएस रवाना होंगे। वो न्यू जर्सी सहित 6 शहरों में लाइव परफॉर्म करेंगे। लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ के फैंस को झटका लगने वाला है, क्योंकि ये फिर से ऑफ एयर हो सकता है और एक लंबा ब्रेक लिया जा सकता है।
Home / Entertainment / Bollywood / US में लाइव परफॉर्म करेंगे KAPIL SHARMA, फिर ऑफ एयर हो सकता है ‘द कपिल शर्मा शो’!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website