Friday , March 24 2023 12:59 AM
Home / Entertainment / Bollywood / करण जौहर बोले- ‘मैंने शादी कर ली है’

करण जौहर बोले- ‘मैंने शादी कर ली है’

11
मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड के फिल्ममेकर डायरैक्टर और टी.वी. पर्सनालिटी करण जौहर का कहना है कि उन्होंने शादी कर ली है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “मैं टी.वी. को अपनी लाइफ में मिस्ट्रेस नहीं मानता, बल्कि यह मेरी पत्नी है। यह फिल्मों की तरह ही मेरी दूसरी पत्नी रहेगी। मैंने दो मीडियम्स से शादी की है फिल्म और टी.वी.।”

बता दें कि उनकी यह शादी किसी लड़की से नहीं, अपने काम से हुई है। उनकी मानें तो हर गुरुवार को अपने शो की टीआरपी चैक करते हैं और अगर यह डाउन होती है तो टीम को कारण पता करने के लिए कहते हैं। वे कहते हैं, “टी.वी. मेरे लिए फिल्मों के बराबर ही मायने रखती है। जब मैं किसी चीज का हिस्सा बनता हूं तो यह स्योर करता हूं कि वह काम कर रही है या नहीं।”

करण टी.वी के रियलिटी शोज ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज के रूप में नजर आते हैं। इसके अलावा वे चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के होस्ट भी हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This