Friday , November 14 2025 11:23 AM
Home / Entertainment / Bollywood / करीना कपूर के लिए प्रेग्नेंसी इंश्योरेंश देने से कर दिया गया मना, जानिए वजह

करीना कपूर के लिए प्रेग्नेंसी इंश्योरेंश देने से कर दिया गया मना, जानिए वजह

10
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं और वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम में पूरी तरह एक्टिव हैं। करीना कपूर खान को उनकी आने वाली फिल्म “वीरे दी वेडिंग” के लिए प्रग्नेंसी इंश्योरेंश देने से मना कर दिया गया। इस बात का खुलासा खुद सोनम कपूर ने किया है। बॉलीवुड एक्ट्रैस सोनम कपूर ने हाल ही में एक बयान में कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि वह और उनकी बहन रेहा इस फिल्म के लिए आर्थिक मदद चाहती थीं। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग पूरी होने में समय लग रहा था क्योंकि उनका प्रोडक्शन बैनर करीना कपूर खान के लिए प्रग्नेंसी इंश्योरेंस नहीं ले सका। उन्होंने भारी मन से कहा कि भारत इकलौता ऐसा देश है जहां प्रग्नेंसी के लिए कोई इंश्योरेंश नहीं मिलता है। बता दें कि यह फिल्म अगले साल अप्रैल महीने में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि हाल ही में सोनम ने मीडिया बातचीत में फिल्म में करीना कपूर के नहीं होने की खबरों को खारिज किया था। सोनम ने कहा- अखबार से किसी ने भी हम लोगों से संपर्क नहीं किया और न ही वे स्पष्टीकरण के लिए फोन उठा रहे हैं। यह सिर्फ एक गॉसिप है और कुछ नहीं। हम फिल्म के कुछ निश्चित हिस्सों की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि, फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को अप्रैल में शूट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह गलत है और गैर जिम्मेदाराना है। हमने ऐसी उम्मीद नहीं की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *