Friday , June 2 2023 6:48 PM
Home / Entertainment / Bollywood / प्रेग्नेंसी की खबरों पर बोली करीना, मैं हां या ना नहीं कहूंगी….

प्रेग्नेंसी की खबरों पर बोली करीना, मैं हां या ना नहीं कहूंगी….

Kareena1
मुंबई: एक्ट्रैस करीना कपूर खान फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में चल रहे विवादो को लेकर काफी चर्चा में है। इसी दौरान करीना कपूर की प्रेग्नेंसी को लेकर एक एंटरटेनमेंट पोर्टल द्वारा किए गए दावे के बाद करीना ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा था कि फिलहाल वो मां नहीं बनने जा रही हैं। साथ ही, मां बनने को लेकर चल रही खबरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन खबरों ने मुझे एक्साइटेड कर दिया है।

करीना ने कहा कि मैं इस तरह के रयूमर्स को माइंड नहीं करती। मैं हमेशा कहती रही हूं कि मैं भी एक दिन मां बनना चाहती हूं। तो इस तरह की अफवाहों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रेग्नेंसी को लेकर अभी मैं न तो हां कह सकती हूं और ना ही ना। सही समय आने पर सबको पता चल जाएगा। मैं कई बार कह चुकी हूं की मैं शादी के बाद भी काम करूंगी। मैंने शादी की और मैं अब भी काम कर रही हूं। मैं बता दूं कि जब भी मेरा बच्चा होगा उससे मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This