Wednesday , March 29 2023 4:10 AM
Home / Entertainment / Bollywood / करीना-सैफ के लिव-इन फैसले पर करिश्मा हुई थी हैरान

करीना-सैफ के लिव-इन फैसले पर करिश्मा हुई थी हैरान

karina11
मुंबई: सैफ अली खान और करीना कपूर साल 2008 में ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। चार साल बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी। शादी से पहले सैफ अली खान औऱ करीना ने लिव-इन रिलेशन में रहना शुरू किया था।

हाल की रिपोर्ट्स की बात करें तो बेबो का सैफ के साथ लिव-इन में रहने का फैसला करिश्मा और उनकी मां को बिलकुल पसंद नहीं आया था। एक बेवसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा का कहना है, ‘हमारी फैमिली उतनी भी एडवांस नहीं है। पहले तो हम इस फैसले से हैरान हो गए थे। लेकिन बाद में हमें लगा कि बेबो हमेशा सही फैसले लेती हैं।’

बता दें कि उनकी वेडिंग सेरेमनी को ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने ‘the wedding and social event of the year’ कहा था।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This