Sunday , December 21 2025 6:27 AM
Home / News / कश्मीर, पूर्वोत्तर, अल्पसंख्यक… राजनाथ सिंह के सिंध पर दिए बयान से बौखलाया पाकिस्तान, बातचीत का दिया ऑफर

कश्मीर, पूर्वोत्तर, अल्पसंख्यक… राजनाथ सिंह के सिंध पर दिए बयान से बौखलाया पाकिस्तान, बातचीत का दिया ऑफर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंध पर दिए गए बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान ने कहा है कि दूसरे देश के हिस्से को अपने में मिलाने की बात कहना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अच्छा नहीं है।
पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भविष्य में सिंध प्रांत भारत का हिस्सा बन सकता है। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान के सिंध प्रांत पर टिप्पणी की हम निंदा करते हैं। बयान में कहा गया है कि ऐसे बयान नई दिल्ली के विस्तारवादी इरादों को दिखाते हैं, जिस पर दुनिया को ध्यान देने की जरूरत है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘ऐसे बयान उस सोच को दिखाते हैं जो स्थापित सच्चाइयों और रुख को चुनौती देना चाहती है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून, मान्यता प्राप्त सीमाओं की अखंडता और राज्यों की संप्रभुता का सीधा उल्लंघन है। हम राजनाथ सिंह और भारतीय नेताओं से आग्रह करते हैं कि वे भड़काऊ बयानबाजी से बचें, जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को खतरा हो।