Friday , December 13 2024 12:39 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कैटरीना, आलिया भट्ट को पीछे छोड़ एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला बनी निआ शर्मा

कैटरीना, आलिया भट्ट को पीछे छोड़ एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला बनी निआ शर्मा

10
‘जमाई राजा’ फेम एक्ट्रैस निआ शर्मा एशिया की तीसरे सबसे सेक्सी महिला बन गई है। सूत्रो के मुताबिक, उन्होंने कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय टेलीविजन की सनसनी निआ शर्मा एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला बन गई हैं।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक 25 वर्षीया इस अभिनेत्री को इंग्लैंड के ‘इस्टर्न आई न्यूजपेपर’ की ओर से किए गए पोल में यह खिताब मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक इस पोल में दीपिका पादुकोण को पहला और प्रियंका चोपड़ा को दूसरा स्थान मिला है। निआ ने सोशल मीडिया पर अपनी उपलब्धि की बात शेयर करते हुए लिखा- थर्ड पोजिशन, ये क्रेजी है। निआ ने अपने करिअर की शुरुआत ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से की थी। इसके बाद वह ‘जमाई राजा’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं। निआ को ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ में हंसी का तड़का लगाते हुए देखा जा सकता है।