
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपने आइटम गाने से कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नाडीस को टक्कर देने जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म‘ एम एस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी‘ में नकार आने वाली कियारा आडवाणी जल्द ही धमाकेदार आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी और कहा जा रहा है कि यह गाना कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस को कड़ी टक्कर देने वाला होगा।
कियारा, अब्बास मस्तान की अगली फिल्म‘ मशीन‘ में एक धमाकेदार गाना करेगी जिसकी गुजारिश उसने खुद अब्बास-मुस्तान को की थी। कहा जा रहा है कि कियारा का ये गाना अब्बास मस्तान की रेस सीरीज में कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए‘ जरा जरा टच मी…’ और जैकलिन पर फिल्माए गए‘ लत लग गई…‘ जैसा ही होगा।कियारा ने इस गाने के लिए कड़ी मेहनत अभी से शुरू कर दी है। अब्बास मस्तान की ये फिल्म एक रोमांटिक एक्शन फिल्म होगी जिसकी ज्यादा शूटिंग जॉर्जिया में की जाएंगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website