Monday , December 22 2025 3:17 PM
Home / Entertainment / Bollywood / कटरीना कैफ को पपाराजी पर आया गुस्सा, झल्लाते हुए गाड़ी से उतरकर बोलीं- अपना कैमरा नीचे रखो

कटरीना कैफ को पपाराजी पर आया गुस्सा, झल्लाते हुए गाड़ी से उतरकर बोलीं- अपना कैमरा नीचे रखो


बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अक्सर शांत और कूल मूड में ही नजर आती हैं। वो फैंस से लेकर पपाराजी तक, सबसे बहुत ही प्यार से बात करती हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस को पपाराजी पर इतना गुस्सा आया कि वो गाड़ी से उतर गईं और चिल्लाते हुए कहा, ‘अपना कैमरा नीचे रखो’। कटरीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।

इस वीडियो में कटरीना कैफ (Katrina Kaif Video) पहले तो गाड़ी में बैठती नजर आ रही हैं, लेकिन जैसे ही पपाराजी उनका नाम लेते हुए, उनकी फोटो खींचने के लिए आगे बढ़ते हैं, उन्हें गुस्सा आ जाता है। वो गाड़ी में बैठे-बैठे ही कुछ कहती हैं। फिर झल्लाते हुए कार से उतरती हैं और इशारा करते हुए कहती हैं, ‘अपना कैमरा नीचे रखो।’