Wednesday , October 15 2025 12:07 PM
Home / Entertainment / Bollywood / एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब लुक में स्पॉट हुई कैटरीना, पहचान पाना होगा मुश्किल

एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब लुक में स्पॉट हुई कैटरीना, पहचान पाना होगा मुश्किल


बॉलीवुड एक्ट्रैस में शामिल कैटरीना कैफ हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। जहां वह बिल्कुल भी पहचान में नहीं नजर आ रही थी। दरअसल, ‘टाइगर जिंदा है’ कि ये हीरोइन ऐसे फैशन आइकन में एयरपोर्ट से बाहर आईं कि कोई भी उन्हें आसानी से पहचान नहीं सका।
एयरपोर्ट के बाहर कैटरीना को ब्लैक ट्रैक पेंट में देखा गया उन्होंने टी, लॉन्ग शिरग्स, स्नीकर्स और ग्लेयर्स पहने हुए थे। इस लुक में कैटरीना बिल्कुल कूल लग रही थीं। वह बेहद अजीबोगरीब लुक में नजर आईं।
बता दें कि कबीर खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ की अगली सीरीज ‘टाइगर जिंदा है’ में कैटरीना एक बार फिर दबंग खान के साथ नजर आने वाली हैं। इसके बाद वे आनंद एल रॉय की फिल्म में किंग खान और अनुष्का शर्मा के साथ एक बार फिर दिखाई देंगी।