
पॉप स्टार कैटी पेरी ने आखिरकार जस्टिन ट्रूडो संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने जापान ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री के काफी करीब नजर आ रही हैं। उनके पोस्ट ने सनसनी मचा दी है। आपने देखा?
पॉप स्टार कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को कंफर्म किया है। कैटी ने जापान में अपने वेकेशन की फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। एक तस्वीर में कैटी और जस्टिन एक-दूसरे के बेहद करीब आकर सेल्फी ले रहे हैं। इंटरनेट पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
कैटी पेरी, जस्टिन ट्रूडो के साथ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनकी वाइफ योको के साथ राजनयिक लंच में शामिल हुई थीं। ये तस्वीरें इसी ट्रिप के दौरान सामने आई हैं।
Home / Entertainment / कैटी पेरी ने 12 साल बड़े जस्टिन ट्रूडो संग रिश्ते पर लगाई मुहर! जापान ट्रिप से फोटो वायरल, फैंस बोले- ये क्रेजी है
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website