Sunday , December 21 2025 8:31 AM
Home / Entertainment / 5 साल की बेटी की मां कैटी पेरी पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संग दिखीं, लोग बोले- इन्हें सिंगर के पैसे चाहिए!

5 साल की बेटी की मां कैटी पेरी पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संग दिखीं, लोग बोले- इन्हें सिंगर के पैसे चाहिए!


पिछले काफी समय से हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर डेटिंग की खबरें हैं। अब जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर फैन्स इन खबरों पर मुहर लगाते दिख रहे हैं। एक इवेंट के बाद दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए हैं।
डेटिंग की अफवाहों के बीच हॉलीवुडज सिंगर कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब छाया है। इस वीडियो में वो पेरी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पेरिस में हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं।
सिंगर कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हाल ही में शनिवार को 25 अक्टूबर की रात पेरिस में एक साथ दिखे। इस वीडियो के बाद से एक बार फिर से उनके रोमांटिक रिश्ते को लेकर फैन्स के बीच चर्चा तेज हो गई है। दोनों ने पेरी के 45वें जन्मदिन पर फ्रांस की राजधानी में शाम साथ बिताई। इस रोमांटिक कपल की मौजूदगी ने रोमांटिक माहौल के लिए मशहूर शहर को चर्चा के बीच ला दिया है।