
कजाकिस्तान के अलमाती एयरपोर्ट के पास शुक्रवार सुबह एक विमान उड़ान भरने के ठीक बाद क्रैश हो गया। सरकार ने अभी तक 9 लोगों के मरने की पुष्टि की है। विमान में क्रू मेंबर समेत 100 यात्री सवार थे। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेक एयर’ एयरलाइन का प्लेन अलमाती शहर से राजधानी नूर सुल्तान की तरफ जा रहा था।
टेकऑफ के बाद स्थानीय समयानुसार सुबह 7:22 बजे विमान का संतुलन खो गया और वह दो मंजिला इमारत से टकरा कर क्रैश हो गया। घटना के बाद इमरजेंसी सेवाएं मौके पर रवाना हो गई हैं। इस हादसे में मरने वालों को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website