Wednesday , October 16 2024 12:19 PM
Home / Business & Tech / Instagram Reel बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, हर मामले में साबित होगी बेस्ट

Instagram Reel बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, हर मामले में साबित होगी बेस्ट


Instagram ने ‘ड्रीमवाइब’ फिल्टर के जरिए रील्स को सिनेमैटिक इफेक्ट्स, मूवमेंट सेंसिंग और वाइब्रेंट कलर्स के साथ और भी आकर्षक और इंटरैक्टिव बना दिया है। इस नए फिल्टर का उपयोग करके यूजर्स अपने वीडियो को और भी रचनात्मक और पेशेवर बना सकते हैं।
Instagram ने अपनी रील्स को और भी ज्यादा आकर्षक और इंटरैक्टिव बनाने के लिए एक नया फिल्टर लॉन्च किया है। यह नया फिल्टर, जिसे “ड्रीमवाइब” नाम दिया गया है, यूजर्स को वीडियो में अनोखे और कलात्मक इफेक्ट्स जोड़ने की सुविधा देगा। इस फिल्टर के जरिए रील्स पर पोस्ट किए गए वीडियो अब और भी रचनात्मक और पेशेवर दिखेंगे।
1. सिनेमैटिक इफेक्ट्स: – “ड्रीमवाइब” फिल्टर में सिनेमैटिक इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो वीडियो को एकदम मूवी-स्टाइल लुक देता है। इसमें लाइट और कलर को एक खास तरीके से एडजस्ट किया जाता है, जिससे रील्स में एक ड्रीमलाइक, फैंटेसी वाली फील आती है।
2. मूवमेंट सेंसिंग: – यह फिल्टर यूजर्स के मूवमेंट्स को पहचानकर रियल-टाइम में उन्हें वीडियो के इफेक्ट्स के साथ जोड़ता है। इससे आपके मूवमेंट्स और फिल्टर के इफेक्ट्स एक-दूसरे से मेल खाते हैं, जिससे वीडियो देखने में और भी इंटरैक्टिव लगता है।
3. वाइब्रेंट कलर पैलेट: – इस फिल्टर में वाइब्रेंट और ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आपकी रील्स और भी आकर्षक दिखेंगी। खासतौर पर ट्रेंडिंग डांस और फनी वीडियो के लिए यह फिल्टर परफेक्ट है।
कैसे करें इस्तेमाल: – Instagram खोलें और रील्स क्रिएट करने के लिए कैमरा ओपन करें।
फिल्टर आइकन पर क्लिक करें और सर्च बार में “ड्रीमवाइब” लिखें।
जैसे ही फिल्टर दिखाई दे, उस पर क्लिक करके इसे अप्लाई करें और अपनी रील शूट करें।
फिल्टर के साथ अपनी रील को एडिट करें और पोस्ट करें।