
गाजियाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीले रंग की वैगन आर कार जो चोरी हो गई थी, वह मिल गई है। केजरीवाल की यह ब्लू वैगन आर कार गाजियाबाद में मिली है। पुलिस ने इस कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस को केजरीवाल की चोरी हुई कार गाजियाबाद के मोहननगर इलाके से मिली। मोहननगर इलाके में यह कार लावारिस हालत में खडी मिली। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को यह कार दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हो गई थी। ज्ञातव्य है कि अरविंद केजरीवाल इस कार की वजह से सुर्खियों में रहे थे।
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने केे बाद पहली बार इसी कार से इसी कार से ऑफिस पहुंचे थे। तब यह कार काफी सुर्खियों में रही। केजरीवाल इसे आम आदमी कार कहते थे। शुरू में तो केजरीवाल ही इस कार को उपयोग में लेते थे लेकिन इन दिनों एक आप कार्यकर्ता इस कार का उपयोग कर रहा था। उसने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर इस कार को खडा किया और कार चोरी हो गई थी।
ज्ञातव्य है कि एक सॉफ्ट वेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को यह कार उपहार में दी थी। कुंदन शर्मा लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। वे अन्ना हजारे के आंदोलन व इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुडे रहे। कुंदन सोशल मीडिया पर अन्ना हजारे के आंदोलन के पक्ष में लिखते थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website