Friday , December 13 2024 9:59 PM
Home / Entertainment / केली की ख्वाहिश, उनका ये दर्द समझे कोई इंसान और बनाए इसकी दवा

केली की ख्वाहिश, उनका ये दर्द समझे कोई इंसान और बनाए इसकी दवा

13
लॉस एंजेलिस। गायिका केली रोलैंड चाहती है कि कोई बच्चे के जन्म के बाद पड़ जाने वाले स्ट्रेच मार्क को दूर करने के उत्पाद का अविष्कार करे।

वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम के मुताबिक डेस्टिनी चाइल्ड की पूर्व सदस्य 35 वर्षीया रोलैंड ने एक वीडियों में कहा कि मैं चाहती हूं कि कोई स्ट्रेच मार्क और जमा चर्बी को दूर करने वाले उत्पाद का अविष्कार करें।
मजाक में अपने पति टिम विदरस्पून की 21 महीने के बच्चे टाइटन ज्वैल की मां रोलैंड ने आगे कहा कि अगर आपके पास स्ट्रेच मार्क और जमा चर्बी नहीं है तो मैं आपको बिल्कुल पसंद नहीं करती हूं। यह बिल्कुल ठीक नहीं है।

नवंबर 2014 में बच्चे को जन्म देने के बाद से शरीर को सही आकार में बनाए रखने के लिए रोलैंड ने व्यायाम और योग को अपनाया है। उनका कहना है कि बच्चे को जन्म देना उनके लिए एक चुनौती थी और इसने अपने शरीर को देखने का उनका नजरिया बदल दिया।