बॉलीवुड अदाकार शाहरुख खान ने GQ मैग्ज़ीन के लिए एक फ़ोटोशूट कराया है। शाहरुख इस फ़ोटोशूट में बहुत डैशिंग लग रहे हैं। पिछले साल उन्होंने फैन जैसी प्रयोगात्मक फिल्म की। इस फिल्म में ना तो कोई हिरोइन थी और ना ही कोई गाना था।
बता दें कि फिल्म रईस इसी महीने के लास्ट वीकेंड में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में उनके अपोज़िट पाकिस्तानी अदाकारा माहिर ख़ान हैं जो भारत में काफी मशहूर हैं।