Wednesday , January 28 2026 11:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ससुराल पहुंचीं कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ के साथ मिलकर एयरपोर्ट पर बहुरानी ने बांटी मिठाई

ससुराल पहुंचीं कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ के साथ मिलकर एयरपोर्ट पर बहुरानी ने बांटी मिठाई

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद जैसलमेर से सीधे दिल्ली पहुंच चुके हैं। कियारा शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल पहुंची हैं। कियारा और सिद्धार्थ का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों लाल रंग के आउटफिट में दिख रहे है। इस दौरान दोनों ने कैमरे के सामने ढेर सारे पोज दिए और पपाराजियों को मिठाइयां भी बांटी।
सिद्धार्थ और कियारा आज दोपहर जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। ससुराल में कियारा का भव्य स्वागत हुआ। शादीशुदा नई जोड़ी पहली बार मीडिया के सामने आकर मिठाइयां भी बांटी। कियारा लाल रंग के सलवार सूट में नजर आईं और वहीं सिद्धार्थ लाल रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में उन्हें कॉम्पलिमेंट करते दिखे।