Saturday , March 15 2025 7:30 PM
Home / Sports / कायरन पोलार्ड ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा, पीएसएल के बीच पहुंच गए भारत

कायरन पोलार्ड ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा, पीएसएल के बीच पहुंच गए भारत


वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग कार्यक्रम के लिए भारत पहुंच गए हैं। पोलार्ड एक दिन पहले तक पाकिस्तान के कराची में थे। वह पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। 29 फरवरी को कराची किंग्स का क्वेटा ग्लेडियेटर्स के साथ मैच था। इस मैच के बाद वह 1 मार्च को देर शाम गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं।
हालांकि माना यह जा रहा था कि पोलार्ड पाकिस्तान सुपर लीग में व्यस्तता के कारण शायद वह प्री वेडिंग कार्यक्रम में नहीं आ पाएंगे, लेकिन उनकी टीम कराची किंग्स का अगला मैच 3 मार्च को है। ऐसे में उन्होंने भारत का आने का फैसला किया है।
आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं पोलार्ड – बता दें कि कायरन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग में लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के खेल चुके हैं। पोलार्ड ने कई बार अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से उन्हें मौका नहीं मिल रहा था जिसके कारण उन्होंने इस लीग से ही उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया।
हालांकि इसके बावजूद वह मुंबई इंडियंस से अलग नहीं हुई है। पोलार्ड अभी टीम के साथ सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर जुड़े हैं। इसके अलावा वह इस फ्रेंचाइजी के लिए अलग-अलग लीग में खेलते भी हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पहुंचे हैं जामनगर – पोलार्ड के अलावा खेल जगत से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियां अनंत और राधिका की प्री वेडिंग कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, ईशान किशन, जहीर खान, सूर्यकुमार यादव हार्दिक और क्रुणाल पंड्या जैसे क्रिकेटर हैं।
अनंत और राधिका की इस प्री वेडिंग कार्यक्रम में अलग-अलग लीग में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के क्रिकेटर भी पहुंचे। इसमें टिम डेविड समेत, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों के अलावा बॉलीवुड के कलाकारों समेत कई विदेशी मेहमान भी अनंंत की प्री वेडिंग में शिरकत करने भारत पहुंचे हैं।