
किम कार्दशियन ने अपने रियलिटी सीरीज ‘द कार्दशियन्स’ के नए सीजन में खुलासा किया है कि उन्हें ब्रेन एन्यूरिज्म है। टीवी पर्सनैलिटी ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक, यह ज्यादा तनाव लेने के कारण हुआ है। किम ने कान्ये वेस्ट संग तलाक और बच्चों को लेकर भी बात की है।
बेहद मशहूर अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी किम कार्दशियन ने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपने रियलिटी सीरीज ‘द कार्दशियन्स’ के नए सीजन के टीजर में किम MRI स्कैनर के पास जाती हुई दिखाई देती हैं और बाद में, परिवार को बताती हैं कि उन्हें ‘थोड़ा सा एन्यूरिज्म’ था। इस बात को सुनकर उनकी बड़ी बहन, कर्टनी कार्दशियन चौंक जाती हैं। टीजर के आते ही किम कार्दशियन के फैंस भी अपने फेवरेट सेलिब्रिटी की हेल्थ को लेकर चिंता में आ गए हैं।
किम कार्दशियन ने टीजर में आगे बताया है कि डॉक्टर ने एन्यूरिज्म की वजह तनाव (स्ट्रेस) को बताया है। किम कहती हैं, ‘डॉक्टर्स ने कहा है कि यह बस तनाव के कारण है।’ किम ने बताया कि वह इस वक्त कई तरह दबाव से जूझ रही हैं, जिसमें उनकी लॉ स्कूल की पढ़ाई भी शामिल है। उन्हें कानूनी पढ़ाई की परीक्षा और इस कारण इमोशनल होते हुए दिखाया गया है।
कान्ये वेस्ट और बच्चों का किया जिक्र – क्लिप में किम अपने पूर्व पति कान्ये ‘ये’ वेस्ट का भी जिक्र करती हैं। कान्ये से किम को चार बच्चे हैं। वह पूर्व पति से तलाक के बारे में भी सोचती हुई दिखाई देती हैं। किम आगे रोते हुए कहती हैं, ‘मुझे खुशी है कि यह खत्म हो गया। चाहे कुछ भी हो, मेरा पूर्व पति मेरे जीवन में रहेगा। हमारे चार बच्चे हैं।’ बाद में वह इस पर निराश होकर कहती हैं, ‘कल रात भी मैं ये सोच रही थी कि आखिर ये हो क्यों रहा है?’
क्या होता है ब्रेन एन्यूरिज्म – जानकारी के लिए बता दें कि ‘ब्रेन एन्यूरिज्म’ का मतलब है मस्तिष्क की रक्त वाहिका में एक उभार या सरल शब्दों में कहें तो ‘गुब्बारे’ जैसा बन जाना। ‘मायो क्लिनिक’ के मुताबिक, ज्यादातर ब्रेन एन्यूरिज्म छोटे और गंभीर नहीं होते। इनमें से अधिकतर फटते नहीं हैं। लेकिन अगर एन्यूरिज्म लीक हो जाता है या फट जाता है, तो इससे दिमाग में रक्तस्राव हो सकता है, जो स्थिति को गंभीर बना सकता है।
ज्यादा तनाव की वजह से वापस आया ‘सोरायसिस’ – हालांकि, जो भी हो, किम कार्दशियन के फैंस और उनके परिवार के लिए यह यकीनन चिंता का सबब बन गया है। ‘द कार्दशियन्स सीजन 7’ के प्रीमियर में, इससे पहले उन्होंने अपने ‘सोरायसिस’ का खुलासा किया, जो उन्हें तलाक के बाद से फिर नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, ‘तलाक के बाद से मुझे सोरायसिस नहीं हुआ है, और यह फिर अचानक वापस आने लगा है। मैं ज्यादा तनाव महसूस करती थी, शायद इसलिए क्योंकि मुझे अपनी जरूरत की चीजों की बहुत ज्यादा सुरक्षा करनी पड़ रही थी।
Home / Entertainment / किम कार्दशियन का खुलासा, 45 की उम्र में हो गया है ब्रेन एन्यूरिज्म, कान्ये वेस्ट संग तलाक और तनाव की कही बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website