Friday , December 13 2024 8:57 PM
Home / Entertainment / New Look में दिखी किम कार्दशियन

New Look में दिखी किम कार्दशियन

18
लॉस एंजिलिस: हाल ही में रियलिटी शोे स्टार किम कार्दशियन की न्यू लुक में कुछ फोटोज सामने आई हैं। इस न्यू लुक में वह किम बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही है। साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने अपना वजन 56 किलो तक कर लिया है। किम अपने नए लुक में लॉस एंजिलिस में शापिंग करती नजर आईं।

अापको बता दें कि किम ने अपने नए लुक की फोटोज अपनी वेबसाइट kimkardashianwest.com पर पोस्ट की हैं। फोटोज पोस्ट कर उन्होंने लिखा – ‘I’m my own biggest critic, and Kanye is my biggest supporter। He always encourages me, and makes me feel confident about owning all my curves and showing them off। ‘