
कर्टनी कार्दशियन ने अपने 15 साल के बेटे मेसन के पिता बनने की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने इसे पूरी तरह बकवास और झूठ बताया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए अपने बेटे की कोई पब्लिक प्रोफाइल नहीं होने की बात कही है।
किम कार्दशियन की बहन कर्टनी कार्दशियन के 15 साल के बेटे को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई सारे मीम्स चल रहे हैं कि कर्टनी कार्दशियन का केवल 15 साल का बेटा Mason Disick एक बच्चे का पिता है। अब मां ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और ऐसी बात करने वालों को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने अपने बेटे मेसन डिस्किक के बारे में चल रही अफवाहों पर लताड़ लगाते हुए हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा- उनके 15 वर्षीय बेटे के पिता बनने की अटकलें पूरी तरह से गलत हैं और अटकलें साफ झूठी हैं।
कर्टनी ने लिखा है कि मेसन का कोई बच्चा नहीं – उन्होंने लिखा है, ‘मैं शायद ही कभी अपने या अपने परिवार के बारे में अफवाहों या साजिशों पर बात करती हूं, लेकिन ये मेरे बच्चे के बारे में है और किसी को भी एक पल के लिए भी ये सोचने देना गलत होगा कि ये सच हैं। ये खबरें सच नहीं हैं।’ कर्टनी ने लिखा है कि मेसन का कोई बच्चा नहीं है।
मेसन के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स – उन्होंने ये भी कहा कि मेसन के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाया गया है। कर्टनी ने कहा कि उनके बेटे की कोई पब्लिक प्रोफाइल नहीं है और फैन्स से आग्रह किया कि वे ऑनलाइन जो कुछ भी देखते हैं, उस पर भरोसा न करें।
मेसन के पिता स्कॉट डिस्किक ने भी कही ये बात –
वहीं मेसन के पिता स्कॉट डिस्किक ने भी मेसन के टीनेज पर बात की है। PEOPLE से बातचीत में उन्होंने कहा है, ‘ मेसन अगर किसी परेशानी से गुजर रहा है तो मैं उससे अपने जीवन के बारे में बात करता हूं। जैसे कि मैंने जो गलतियां की हैं, मैंने क्या किया है और मेरे लिए क्या कारगर रहा है, मेरे लिए क्या कारगर नहीं रहा है, इन बारे में।’
Home / Entertainment / किम कार्दशियन का भांजा 15 साल की उम्र में बन गया बाप? मां कर्टनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर तोड़ी चुप्पी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website