Wednesday , October 15 2025 12:43 AM
Home / Entertainment / किम ने कहा,’मैंने केवल बाथरोब पहना था, वो मुझे बेडरूम में ले गए’

किम ने कहा,’मैंने केवल बाथरोब पहना था, वो मुझे बेडरूम में ले गए’

NEW YORK, NY - DECEMBER 10:  Kim Kardashian attends the 19th Annual ACRIA Holiday Dinner at Skylight Modern on December 10, 2014 in New York City.  (Photo by Thos Robinson/Getty Images for  ACRIA)
NEW YORK, NY – DECEMBER 10: Kim Kardashian attends the 19th Annual ACRIA Holiday Dinner at Skylight Modern on December 10, 2014 in New York City. (Photo by Thos Robinson/Getty Images for ACRIA)

रिअलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां के साथ बीते साल उनके पेरिस प्रवास के दौरान लूट की घटना हुई थी। किम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन खबर है कि किम ने जो भी जानकारियां पुलिस के साथ शेयर की थी। उसका एक हिस्सा लीक हो गया है।

जानकारी के मुताबिक इस हिस्से में किम करदाशियां ने घटना के वक्त की अपनी पूरी हालत पुलिस को बयां की है। आपको बता दें कि अक्टूबर में किम के साथ लूट की घटना हुई थी। इस दौरान वो होटल के कमरे में अकेली थीं। किम ने बताया, ‘मैंने देर रात अपने दरवाजे पर किसी की आवाज सुनी थी। जैसे कोई बाहर चल रहा हो। इसके बाद मैंने शोर मचाया। मगर कोई नहीं आया। कुछ देर बाद जब मैंने दरवाजा खोला तो पांच नकाबपोश लोग मेरे कमरे में आ गए।’

किम ने कहा, ‘मैंने उस समय केवल बाथरोब पहन रखा था। इसके अलावा कोई कपड़ा नहीं पहना था। हम लोग बेडरुम में गए। उन लोगों ने मुझे बेड पर धक्का दे दिया। इसके बाद करीब दो घंटे तक वो लोग वहां रहे।’ जानकारी के मुताबिक इस लूट में किम करदाशियां की करोड़ों रुपए की ज्वेलरी गई।

किम ने बताया, ‘मैं फैशन वीक के बाद डिनर करके सोने की तैयारी कर रही थी। तभी देर रात पांच नकाबपोश लोग मेरे कमरे में घुस गए। यह सबकुछ अचानक हुआ।’ इस घटना के बाद से ही किम करदाशियां सोशल मीडिया से लगभग नदारद हो गई थीं। हाल ही में किम ने अपने पति कान्ये वेस्ट और बच्चों के साथ कुछ फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *