
बॉलीवुड आभिनेता शाहरुख खान जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। शाहरूख पॉपुलर इंटरनेशनल शो टेड टॉक्स को हिंदी में होस्ट करेंगे। स्टार इंडिया इस शो के इंडियन वरजन ‘टेड टॉक इंडिया : नई सोच’ को एयर करेगा। हालाकि इसकी लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है और पहले स्पाकर्स की जानकारी को अभी छुपाकर रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस शो के पहले एपिसोड में एक मेल और एक फीमेल स्पीकर होंगे।
इस बारे में बात करते हुए शाहरुख ने एकमें कहा, मेरा मानना है कि ‘टेड टॉक्स- नई सोच’ भारतभर के लोगों को प्रेरित करेगा। यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिससे मैं जुड़ाव महसूस कर सकता हूं। इस शो में अलग सोच पर बातचीत की जाएगी।
इस सीरिज में शाहरुख खान का काम स्पीकर्स का परियच कराना और उन्हें शो शुरू होने से पहले और बाद में तक इंगेज रखना है। इस सीरिज को जूलियट ब्लेक प्रोड्यूस करेंगी जिन्होंने फिल्म द हंड्रेड फुट जर्नी को भी प्रोड्यूस किया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website