Sunday , February 1 2026 9:36 AM
Home / News / न्यूयॉर्क में यहूदियों के प्रार्थना स्थल में लोगों पर चाकू से हमला, कई घायल (Video)

न्यूयॉर्क में यहूदियों के प्रार्थना स्थल में लोगों पर चाकू से हमला, कई घायल (Video)


अमेरिका में न्यूयॉर्क के उपनगर मॉन्से में एक प्रार्थनास्थल में एक व्यक्ति ने अचानक लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गए। घटनास्थल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति कथित तौर पर अगले दरवाजे से प्रार्थना स्थल में घुसा औऱ हनुक्का प्रकाश उत्सव में भाग लेने वाले लोगों पर हमला कर दिया।

ऑर्थोडॉक्स जेविस पब्लिक पब्लिक अफेयर्स काउंसिल ने ट्वीट किया, ‘‘रात 9:50 बजे कई लोगों पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आयी है… यह एक हसीदिक रब्बी का घर है, जहां यह घटना हुई। हमले में घायल हुए पांच लोगों (सभी हसीदिक समुदाय के लोग) को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।” हसीदिक, यहूदियों का एक धार्मिक समुदाय है।