Wednesday , March 29 2023 3:03 AM
Home / Sports / कुंबले के कोच बनते ही कोहली का बदल गया व्यवहार, पत्रकार को कहा…

कुंबले के कोच बनते ही कोहली का बदल गया व्यवहार, पत्रकार को कहा…

kohliandkumble-ll
नई दिल्ली: विराट कोहली मैदान पर बेहद आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मैदान के बाहर उनका बर्ताव बिलकुल अलग है। वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान कोहली और अनिल कुंबले पत्रकारों के सवालों का जवाब दे ही रहे थे कि एक पत्रकार ने कोहली से सवाल पूछना शुरू किया।

अपने सवाल की शुरुआत उन्होंने “कोहली सर से की। प्रश्र पूछे जाने के बाद कोहली ने पत्रकार को कहा कि आप मुझसे बड़े हैं, आप मुझे सर न कहें, इस कमरे में एक ही सर हैं, वो हैं अनिल कुंबले सर, आप मुझे सिर्फ विराट ही कहें। दरअसल विराट से पत्रकार ने सवाल किया था कि आप वेस्टइंडीज दौरे के लिए विकेटकीपर के रूप में एलके राहुल और रिद्विमान साहा में से किसको चुनेंगे।

कोहली के इस जवाब ने माहौल को काफी आरामदायक कर दिया और करीब 1 घंटे तक कोहली और कुंबले ने मीडिया के हर सवाल का जवाब दिया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने एक पत्रकार को जमकर भला-बुरा कहा था। उस समय बीसीसीआई ने कोहली को हिदायत दी थी कि वह पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार न करें।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This