Wednesday , October 15 2025 5:49 AM
Home / Entertainment / कोलकाता की अनसूया सेनगुप्ता ने Cannes में रचा इतिहास, बनीं बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय

कोलकाता की अनसूया सेनगुप्ता ने Cannes में रचा इतिहास, बनीं बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय


77वें कान फिल्म फेस्टिवल में अनसूया सेनगुप्‍ता ने इतिहास रच दिया है। कोलकाता की रहने वाली अनूसया इस प्रतिष्‍ठ‍ित फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उन्‍हें यह अवॉर्ड फिल्‍म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है, जिसे बुल्‍गारिया के फिल्‍ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्म में अनसूया एक सेक्स वर्कर की भूमिका में हैं, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है।
अनसूया सेनगुप्ता प्रतिष्‍ठ‍ित Cannes Film Festival के अन सर्टन रिगार्ड (Un Certain Regard) सेगमेंट में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस चुनी गई हैं। अनसूया ने अपना यह पुरस्कार ‘दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया है। उन्‍होंने अवॉर्ड लेने के बाद अपने भाषण में कहा, ‘सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।’