
हाल ही फिल्म ‘पैरासाइट’ के एक्टर ली सन क्युन ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था, और अब कोरियन एक्ट्रेस बोनी लाई सुक यिन को लेकर ऐसी खबर आई है। लाई सुक यिन ने 26 दिसंबर को सुसाइड कर लिया, जिससे परिवार गहरे सदमे में है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि एक्ट्रेस ऐसा कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 47 वर्षीय कोरियन एक्ट्रेस बोनी लाई सुक यिन ने सुसाइड से एक दिन पहले ही परिवार के साथ धूमधाम से क्रिसमस मनाया था।
बताया जा रहा है कि Bonnie Lai Suk Yin बेटे के पास बेहोशी की हालत में मिलीं। उन्होंने घर पर कोयले जलाए और फिर सुसाइड करने की कोशिश को अंजाम दिया। लाई सुक यिन को तुरंत ही अस्पताल लेकर जाया गया, पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब लाई सुक यिन के सुसाइड की जांच में लगी है और वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website