बीजिंगःचीनी वैबसाइट्स नार्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के लिए इस्तेमाल होने वाले निक नेम ‘किम फैटी ।।।’ के प्रयोग पर रोक लगा रही है। दरअसल, कोरिया के सरकारी अधिकारियों ने चीनी मीडिया से इस उपनाम को लेकर नाखुशी जाहिर की है।
आमतौर पर चीनी मीडिया में इस तानाशाह को उनके निकनेम ‘किम’ कहकर संबोधित किया जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से कई मीडिया में उन्हें ‘किम फैटी ।।।’ से संबोधित किया जा रहा है। यह बात इस तानाशाह को अच्छी नहीं लग रही कि उनके मोटापे को लेकर मजाक उड़ाया जाए। हाल ही में यह भी खबर आई थी कि किम जोंग उन ने अपना 36 किलो वजन कम कर लिया है जिसे लेकर उनका बहुत मजाक उड़ा था। कारण यही था की वे पहले की ही तरह मोटे दिख रहे थे।