Tuesday , October 14 2025 5:11 PM
Home / Entertainment / Bollywood / एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्‍क‍िलें! रेव पार्टी में करैत सांप का जहर, FSL की रिपोर्ट में क्‍या-क्‍या, जानिए सब

एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्‍क‍िलें! रेव पार्टी में करैत सांप का जहर, FSL की रिपोर्ट में क्‍या-क्‍या, जानिए सब


‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में शो के अंदर अपने व्यवहार से दिल जीतने वाले एल्विश यादव शो के बाद से ही नेगेटिंव खबरों को लेकर चर्चा में हैं। नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर के मामले में एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। खबर है कि नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर की जांच के लिए जयपुर स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) में भेजे थे और रिपोर्ट में बताया गया है कि ये कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर था।
बताया दें कि एल्विश यादव समेत इस मामले से जुड़े कुछ और लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज हुआ था। दरअसल इस मामले में सबसे पहले बीजेपी सांसद मेनका गांधी के NGO ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं मौके से पकड़े गए सांपों के जहर को टेस्ट के लिए FSL लैब भेजा गया था।