
अर्चना पूरन सिंह ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक अपनी चोरी का किस्सा बता रहे हैं। कृष्णा ने बताया कि वह मामा गोविंदा के कपड़े चुराकर पहनते थे। कई बार वह उन्हें गोविंदा के सामने पहनते और उन्हें पता भी नहीं चलता था।
कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच पिछले सात साल से मनमुटाव चल रहा था। खूब लड़ाई-झगड़ा था, जो चर्चा में रहा। लेकिन अब दोनों का पैचअप हो चुका है। सात साल बाद गोविंदा और कृष्णा अभिषेक एक साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए। अब अर्चना ने गोविंदा वाले एपिसोड का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें कृष्णा ने गोविंदा को लेकर अपने बारे में एक खुलासा किया है। कृष्णा ने बताया कि वह चीची मामा के कपड़े चुराते थे।
अर्चना पूरन सिंह के वीडियो में कृष्णा अभिषेक कह रहे हैं कि उनका सात साल का वनवास अब पूरा हो गया है क्योंकि सात साल बाद उन्हें मामा के साथ परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है। पिछली बार उन्होंने मामा के साथ 10 साल पहले ‘कॉमेडी सर्कस’ में परफॉर्म किया था।
‘गोविंदा मेरी क्लास ले सकते हैं, मेरे मामा हैं’ – कृष्णा ने मामा गोविंदा के साथ अपने ‘भरत मिलाप’ के बारे में कहा, ‘ऐसा मिलाप हुआ है कि मजा ही आ गया। हम साथ थे और खूब मस्ती की। ये बेस्ट पलों में से एक था। आज उन्होंने भी एक्ट के बीच में मेरी क्लास ली। पर वो मेरी क्लास ले सकते हैं क्योंकि वो मेरे मामा हैं। वो कुछ भी कर सकते हैं।’
गोविंदा के कपड़े चुराते, कृष्णा बोले- रात को अलमारी खोलता और… – कृष्णा अभिषेक ने आगे बताया कि उन्होंने मामा की काफी चीजें चुराई हैं और उन्हें उनके बारे में पता भी नहीं है। कृष्णा के मुताबिक, गोविंदा कभी-कभी तो उन्हें अपने कपड़े दे देते थे, और जब नहीं देते थे तो वह चुरा लेते थे। कृष्णा के मुताबिक, गोविंदा ने अपने गानों में जो कपड़े पहने, वो सब उनके पास हैं। उन्होंने कहा, ‘मामा के पास इतने सारे कपड़े थे, तो उन्हें कैसे पता चलता? मैं रात को उनकी अलमारी खोलता और शर्ट निकाल लेता। चुराने के बाद में पूरे आत्मविश्वास के साथ उनके सामने पहनता और उन्हें पता भी नहीं चलता था।’
Home / Entertainment / Bollywood / कृष्णा अभिषेक पहनते हैं 5 लाख के जूते, कभी चुराते थे मामा गोविंदा के कपड़े, सुनाया पकड़े जाने का किस्सा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website