Monday , October 13 2025 1:16 PM
Home / Entertainment / Bollywood / क्षय खन्ना बने ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’, ‘महाकाली’ के फर्स्ट लुक में पहचानना मुश्किल, फैंस को आई अमिताभ की याद

क्षय खन्ना बने ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’, ‘महाकाली’ के फर्स्ट लुक में पहचानना मुश्किल, फैंस को आई अमिताभ की याद


फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा ने ‘महाकाली’ में ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक जारी किया है। ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ लोगों को ‘कल्कि 2898 एडी’ के अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा की याद आ गई। आपने देखा उनका वायरल लुक।
फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा की अपकमिंग मूवी ‘महाकाली’ से एक्टर अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इस फिल्म में वो ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, उनका लुक देख फैंस को ‘कल्कि 2898 एडी’ के अमिताभ बच्चन की याद आ गई, जिन्होंने प्रभास की फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाया था।
प्रशांत वर्मा ने ‘महाकाली’ से अक्षय खन्ना की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘देवताओं की छाया में, विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। पेश है रहस्यमय #अक्षयखन्ना को #महाकाली के शाश्वत ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ के रूप में।’ तस्वीर में अक्षय लंबे भूरे बालों और भूरी दाढ़ी के साथ सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बड़ा सा लबादा पहना हुआ है और उनकी आंखों में चांदी जैसी चमक है।