Wednesday , October 15 2025 6:32 AM
Home / News / लेडिज टॉयलेट में घुसकर भालू कर रहा था ये काम, देखकर लड़कियां रह गईं हैरान

We had a surprise visitor last night in the hotel lobby. A yearling black bear found its way through a window into the ladies' room. Huge shoutout to Gallatin County Sheriff's Office and Montana Fish, Wildlife & Parks for keeping our guests safe, while recognizing what a once-in-a-lifetime experience it was. They were professional and safe, and provided a great opportunity for folks to learn a little bit about wildlife management. #buckst4 #visitbigsky #yellowstonecountry #beyondyellowstone

Posted by Buck's T-4 Lodge & Restaurant on Sunday, September 1, 2019

लेडिज टॉयलेट में घुसकर भालू कर रहा था ये काम, देखकर लड़कियां रह गईं हैरान


सोशल मीडिया पर इन दिनोंअमेरिका के मोंटाना शहर के एक होटल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस होटल में ऐसी घटना हुई है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है। दरअसल इस होटल के अंदर एक भालू सोने के लिए लेडीज टॉयलेट के अंदर घुस गया। एक वेबपोर्टल के अनुसार, यह होटल नेशनल फॉरेस्ट के पास बना हुआ है और यहां पर कई वाइल्डलाइफ अधिकारी आते हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है जब भालू इस होटल में चला गया। इस मामले पर जब होटल के मैनेजर और मालिक से बात की तो उन्होंने कहा कि होटल के टॉयलेट में भालू फंस गया था। उसके बाद उसे वहीं पर नींद आ गई और सो गया। जब टॉयलेट में लड़कियां गईं तो भालू को देखकर उनकी चीखें निकल आईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बीते सोमवार को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक भालू टॉयलेट के काउंटर पर सो रहा है। सबसे अच्छी बात ये हुई कि किसी को भी उस भालू ने नुकसान नहीं पहुंचाया था। लेकिन लड़कियां भालू को देखकर डर गई थीं।
होटल के मैनेजर ने बताया कि, होटल के गलियारे में एक काला भालू आ गया जो लड़कियों के टॉयलेट में घुसा और सो गया था। होटल के कोनर डेविड ओ ने कहा कि, भालू ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन खिड़की बहुत ऊपर होने की वजह से वह काउंटर पर ही सो गया। दरअसल वहां पर बहुत ठंडक थी इसलिए भालू को बहुत तेज नींद आ गई और वह वहीं सो गया।
उन्होंने आगे कहा कि भालू होटल में किसी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं आया था। वाइल्डलाइफ के अधिकारी वहां पर कुछ देर बाद आ गए और उसका चेकअप किया। भालू की तबीयत बिल्‍कुल सही थी और फिर वह उसे वहां से ले गए थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत शेयर किया गया। 68 हजार से ज्यादा फेसबुक पर लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है वहीं वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट भी किया।